लॉक डाउन के बीच सुबह-सुबह मंड़ी पर उमड़ी भीड़
देहरादून। प्रदेश में 31 मार्च तक के लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रदेश की राजधानी, देहरादून में असर दिखने लगा है। शहरवासियों ने सुबह-सुबह मंड़ी पहुंचकर सब्जियां खरीदीं । लोगों ने जरूरी सामान भी खरीदा। सोमवार सुबह से ही लोगों की भीड़ मंड़ियों में नजर आने लगी थी। शहरवासियों ने रोज की जरूरी चीजें जमकर खरीदीं।
राजधानी में दोपहर तक शहर गली मोहल्लों में कुछ दुकानें खुली नजर आई। लोगों ने राशन सहित घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी की। हालांकि, सार्वजनिक वाहन पूरी तरह से बंद रहे। सड़कों पर दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद हैं। कोरोना के बचाव के लिए लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है।
कुछ जगह गलियों में कुछ देर के लिए दुकानें खुलीं जो बाद में बंद कर दी गईं। वहीं पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर रहे।