देहरादून। दाईवा, जो किफायती कीमतों में नवीनतम तकनीकों की पेशकश करने के लिये प्रतिबद्ध है, ने 2020 के लिये भारतीय बाजार में अपने नये स्मातर्ट टेलीविजन्सक लॉन्च किये हैं। इनमें शामिल हैं 98 सेमी (39 इंच) का ‘डी40एचडीआरएस’ और 80 सेमी (32 इंच) का ‘डी32एस7बी’। 98 सेमी (39 इंच) के ‘डी40एचडीआरएस’ का मूल्य-16490- रूपये है, जबकि 80 सेमी (32 इंच) के ‘डी32एस7बी’ की कीमत 9990ध्-रूपये रखी गई है। दोनों ही टेलीविजन को 2 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है और ये ऑफिलाइन मार्केट में अग्रणी रिटेल स्टोेर्स आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। इन टेलीविजनों को बजाज फिनसर्व के जरिये आसान ईएमआइ विकल्प के साथ पेश किया गया है।
ये दोनों ही टेलीविजन क्वॉनड कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड हैं और एंड्रॉयड 8.0 पर चलते हैं। इनमें स्टोरेज के लिये 1जीबी रेम$घ् 8जीबी रेम दिया गया है। टेलीविजन ए$ग्रेड पैनल के साथ 1366 इंटू 768 रिजॉल्युशन, 16.7 मिलियन कलर्स के साथ और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ क्वॉन्टम ल्युमिनिट एचआरडीपी टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। एचआरडीपी टेक्नो लॉजी प्रत्येक पिक्चर में डेप्थ और बेहतरीन ग्रेडेशन सुनिश्चित करती है। इन टेलीविजन के साथ 60एचजेड के रिफ्रेश रेट और 8 एमएस के रिस्पॉन्स टाइम के साथ गेमिंग और अन्य दूसरी खूबियों का आनंद उठायें। इन टेलीविजनों में नया सिनेमा मोड है, जो क्रिकेट के पिक्घ्चर मोड के साथ थिएटर जैसा डिस्ले एक्सपीरिएंस देता है। इसके साथ ही इनमें मौजूद क्रिकेट पिक्चेर मोड क्रिकेट या स्पोर्ट्स देखने के अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। इन टेलीविजनों को ब्लूयटुथ एनैबल्ड् टेक्नोभलॉजी के साथ पेश किया गया है, ताकि आप अपने सभी ऑडियो डिवाइसेज को इनके साथ जोड़ पायें। 39 इंच का टेलीविजन 20वॉट के बिल्ट-इन-बॉक्से स्पीककर से सुसज्जित है, जबकि 32 इंच के टीवी में 20 वॉट के आउटपुट के साथ सराउंड साउंड मौजूद है, जो थिएटर के जैसा साउंड एक्सइपीरिएंस देता है। दाईवा टीवी के संस्थापक अरूण बजाज ने अपने व्यापक पोर्टफोलियो में नये टेलीविजन को शामिल करने पर प्रतिक्रिया व्यंक्तथ करते हुये कहा कि, नये स्मार्ट टेलीविजन हमारे डायनैमिक पोर्टफोलियो को और भी मजबूत बनाता है। बाधाओं को तोड़ते हुये, हमने सर्टिफाइड ऐप्स से लेकर फ्री कंटेंट एक्सपीरिएंस तक हर चीज को 32 इंच के टेलीविजन में बेहद किफायती कीमत में पैक किया गया है। हर घर स्मार्ट टीवी पहुँचाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप, हम भारत में नयी-नयी टेक्नोलॉजी के ट्रेंड्स प्रस्तुत करते रहेंगे और सही कीमत में उनके अनुभव को सुलभ बनाते रहेंगे।”